उत्तर प्रदेश के संभल में होली के त्योहार और जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर रखी है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संभल के हालात को लेकर सीओ अनुज चौधरी ने भी एक बयान दिया है.
उन्होंने कहा, “पुलिस फ़ोर्स लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. सभी लोग होली एंजॉय कर रहे हैं. किसी को भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.”
जुमे की नमाज़ पर उन्होंने कहा, “जैसे नमाज़ होती आई है, उसी तरह से संपन्न होगी. आराम से होगी. शांति से होगी.”
इससे पहले, संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा था, “होली के विभिन्न जुलूस निकाले जाएंगे. दोपहर ढाई बजे से पहले होली खेली जाएगी. शहर में तमाम जगहों पर होली खेली जा रही है. पुलिस के जवान हर जगह मौजूद हैं. सभी को होली की शुभकामनाएं.”
उन्होंने कहा, “ढाई बजे के बाद सभी लोग जुमे की नमाज़ अदा करेंगे. उनको भी मेरी ओर से होली की शुभकामनाएं.”
संभल में होली सेलिब्रेशन के साथ-साथ जुमे की नमाज़ भी अदा होगी. इसके मद्देनज़र पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवानों ने इलाक़े में फ्लैग मार्च किया. (bbc.com/hindi)