ताजा खबर

लद्दाख़ के करगिल में भूकंप, 5.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए
14-Mar-2025 8:21 AM
लद्दाख़ के करगिल में भूकंप, 5.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए

लद्दाख़ के करगिल में शुक्रवार की सुबह भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक़, भूकंप की तीव्रता 5.2 मांपी गई है.

भूकंप के झटके जम्मू और कश्मीर में भी महसूस किए गए हैं. इस भूकंप का केंद्र 2:50 बजे 15 किलोमीटर की गहराई में था.

पिछले सप्ताह तिब्बत में लगातार दो भूकंप आए. यह जानकारी नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी ने एक बयान में दी.

इसमें बताया गया कि रविवार को तिब्बत में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप का केंद्र दस किलोमीटर की गहराई में था.

वैज्ञानिकों ने भारत में पहले के समय में आ चुके भूकंप, भूकंपीय गतिविधियों और उस इलाक़े की टेक्टोनिक संरचना के आधार पर भूकंप संभावित क्षेत्रों की पहचान की है.

ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने भारत को चार ज़ोन में बांटा है. पांचवा, चौथा, तीसरा और दूसरा. पांचवें ज़ोन में भूकंप आने की आशंका सबसे ज़्यादा है, जबकि दूसरे ज़ोन में सबसे कम है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news