ताजा खबर

ग्रीनलैंड पर क़ब्ज़ा करने की बात पर अब क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?
14-Mar-2025 8:19 AM
ग्रीनलैंड पर क़ब्ज़ा करने की बात पर अब क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ग्रीनलैंड पर क़ब्ज़ा करने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि ऐसा होगा.'

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ़ ऐसा सोच रहा हूं. मैंने इस विषय में ज़्यादा सोचा नहीं है. मगर, मैं जिस व्यक्ति के साथ बैठा हूं, वो इस मामले में बेहद प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं.”

राष्ट्रपति ट्रंप नैटो के जनरल सेक्रेटरी मार्क रुटे के साथ बैठे थे.

ट्रंप ने कहा, “मार्क आप जानते हैं कि हमें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र ऐसा करने की ज़रूरत है. हमारे कई सहयोगी हैं, जो तट के आसपास मंडरा रहे हैं. हमें सावधान रहना होगा. हम आपसे इस बारे में बात करेंगे.”

दरअसल, उत्तरी अमेरिका से यूरोप जाने के सबसे छोटे रूट पर ग्रीनलैंड दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है.

ये अमेरिका की बड़े स्पेस सुविधा का केंद्र भी है. अमेरिका काफ़ी लंबे समय से ग्रीनलैंड को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानता है.

इसके साथ ही दुनिया के कई दुर्लभ खनिजों के बड़े भंडार भी यहां मौजूद हैं, जो बैटरी और हाई-टेक डिवाइस बनाने में इस्तेमाल होते हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news