ताजा खबर

होली अभियान के तहत 253 को जेल भेजी
13-Mar-2025 8:07 PM
होली अभियान के तहत 253 को जेल भेजी

रायपुर, 13 मार्च। राजधानी पुलिस ने हुड़दंग के लिए जाने वाले होली के मद्देनजर अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया।अभियान  के दौरान 3 दिनों में 12 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 1  के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, तथा चाकूबाजों, गुण्डा/निगरानी बदमाश, अपराधों में संलिप्त कुल 253 को जेल भेजा गया।

 इसके साथ ही 65 गिरफ्तारी एवं 44 स्थायी वारंटो की तामिली की गई। 250 आरोपियों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news