रायपुर, 13 मार्च। राजधानी पुलिस ने हुड़दंग के लिए जाने वाले होली के मद्देनजर अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया।अभियान के दौरान 3 दिनों में 12 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 1 के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, तथा चाकूबाजों, गुण्डा/निगरानी बदमाश, अपराधों में संलिप्त कुल 253 को जेल भेजा गया।
इसके साथ ही 65 गिरफ्तारी एवं 44 स्थायी वारंटो की तामिली की गई। 250 आरोपियों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की गई।