नरकंकाल की गुत्थी सुलझी, एक युवती के एक प्रेमी ने दूसरे की हत्या की
13-Mar-2025 7:17 PM
युवती, हत्यारा और दो मददगार साथी गिरफ्तार
रायपुर, 13 मार्च। आरंग ग्राम कोसमखुंटा स्थित भैसासुर खार में मिले नरकंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।इस मामले में एक युवती समेत चार युवक गिरफ्तार किए गए हैं। युवती से प्रेम प्रसंग मृतक की हत्या का कारण बना।
आरंग पुलिस के अनुसार 23 फरवरी को को अनुसुईसा साहू ने थाने सूचना दर्ज कराया कि उसका पुत्र धनेन्द्र साहू एवं पुत्री बस में बैठकर जा रहे थे।। इसी दौरान आरंग के लखोली बस स्टैण्ड ओव्हरब्रिज के पास उसका पुत्र धनेन्द्र साहू उसकी पुत्री को चलो मैं आ रहा हूं कहकर बस से उतर गया जो वापस घर नहीं आया। इसके संबंध में आसपास एवं रिश्तेदारों में पता किया पता नहीं चला। इस पर पुलिस धारा 137(2) बी.एन.एस. दर्ज कर तलाश कर रही थी।
इसी दौरान 05 मार्च को ग्राम कोसमखुंटा स्थित भैसासुर खार पास एक नर कंकाल होने की सूचना मिली। जिसे बरामद कर अपहृत धनेन्द्र साहू की माता एवं बहन ने नर कंकाल के पास मिले जूते एवं कपड़ो को देखकर पहचाना। वे बिहाझर थाना बागबाहरा महासमुंद निवासी हैं। पुलिस ने मर्ग के साथ धारा 137(3) बी.एन.एस. में धारा 103(1) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़कर जांच जारी रखा। इसी दौरान मिली जानकारी पर लखौली मंदिर हसौद निवासी सागर सिन्हा को पकड़ा गया। और कड़ाई से पूछताछ पर उसने अपने महिला मित्र टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव सहित अन्य 02 साथी राहुल ध्रुव एवं कुलेश्वर ध्रुव के साथ मिलकर धनेन्द्र साहू की हत्या कर शव को भैसासुर खार के पास फेंकना बताया गया। इस पर टेमिन उर्फ चुनिया, राहुल कुलेश्वर को भी पकड़ा गया।
पूछताछ में सागर ने बताया कि वह महिला आरोपी टेमिन उर्फ चुनिया से प्रेम करता था, उसी युवती से मृतक धनेन्द्र साहू भी प्रेम करता था। बहुत बार मना करने के बाद नहीं माना तो सागर ने धनेन्द्र साहू के हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार सागर सिन्हा ने 19 फरवरी को टेमिन उर्फ चुनिया के जरिए धनेन्द्र साहू को फोन कर बुलाया। 23 फरवरी को मृतक धनेन्द्र साहू रायपुर से महासमुंद अपनी बहन के साथ जा रहा था इसी दौरान लखौली बस स्टैण्ड के पास उतर गया एवं बहन को घर भेज दिया और टेमिन उर्फ चुनिया के बताये स्थान पर पहुंचा था। उसी समय सागर सिन्हा अपने अन्य 02 साथियों के साथ बाइक में धनेन्द्र साहू को बैठाकर आरंग के ग्राम कोसमखुंटा ले गए। वहां चाकू से मारकर उसकी हत्या कर शव को ग्राम कोसमखुंटा स्थित भैसासुर खार में फेंक दिये थे।
चारो आरोपियों की स्वीकारोक्ति पर गिरफ्तार कर उनसे 02 मोबाईल फोन, बाइक 01 चाकू जप्त की गयी है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. सागर सिन्हा 20 निवासी रीवा थाना मंदिर हसौद ।
02. टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव 20 निवासी ग्राम रीवा मंदिर हसौद जिला रायपुर।
03. राहुल ध्रुव 19 साल निवासी ग्राम रीवा मंदिर हसौद।
04. कुलेश्वर ध्रुव 23 साल निवासी ग्राम रीवा मंदिर हसौद ।