रायपुर, 13 मार्च। लाहोटी मित्र मंडल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रायपुर स्थित वृन्दावन सभागार में सुयश महिला प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुकृति ओझा साल्वे को नृत्य आदि के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इस गरिमामय समारोह में डॉ. मनोज लाहोटी, मुख्य अतिथि एवं डा. श्वेता लाहोटी, कार्यक्रम की अध्यक्ष थीं।
मंडल ने बताया कि इस अवसर पर सविता जग्गी, रविन्द्र सिंह, नन्द कुमार वर्मा, धर्मेंद्र दुर्धा, हीरानंद दुल्हानी, राजेश बरलोटा, राजेंद्र सेठिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संरक्षक छबिलाल सोनी जी द्वारा दिया गया एवं लक्ष्मीनारायण लाहोटी जी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।