कारोबार

टाटा मोटर्स ने श्रीलंका के बाजारों में प्रवेश किया, पंच, नेक्सन सहित कई गाड़ियां लॉन्च की
13-Mar-2025 12:21 PM
टाटा मोटर्स ने श्रीलंका के बाजारों में प्रवेश किया, पंच, नेक्सन सहित कई गाड़ियां लॉन्च की

नई दिल्ली, 13 मार्च । टाटा मोटर्स ने वैश्विक विस्तार करते हुए गुरुवार को अपना ऑल-न्यू पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पोर्टफोलियो श्रीलंका में लॉन्च किया। भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने अपने साझेदार डीआईएमओ के साथ मिलकर पड़ोसी देश में यात्री वाहनों और ईवी की नई रेंज लॉन्च की। इस लॉन्च इवेंट में टाटा मोटर्स की एसयूवी की बड़ी रेंज पेश की गई, जिसमें टाटा पंच, टाटा नेक्सन और टाटा कर्व शामिल थे। इसके अलावा, टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो.ईवी को लॉन्च किया। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार प्रमुख यश खंडेलवाल ने कहा, "हम श्रीलंका में आकर बहुत उत्साहित हैं। टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं और नए, गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ वापसी करने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता।" उन्होंने कहा, "हमारी पेशकश न केवल श्रीलंकाई बाजार को लुभाने के लिए बल्कि नए मानक स्थापित करने के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें बोल्ड डिजाइन, अत्याधुनिक सुविधाएं, शीर्ष-स्तरीय सुरक्षा और बेहतर आफ्टर सेल्स सर्विस शामिल हैं।" टियागो.ईवी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सुलभ और आकांक्षापूर्ण बनाकर भारत, नेपाल और भूटान में पहले ही हलचल मचा दी है।

डीआईएमओ के कार्यकारी निदेशक राजीव पंडितागे के अनुसार, वह टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने के लिए रोमांचित हैं क्योंकि बाजार के फिर से खुलने के बाद वह श्रीलंका में प्रवेश करने वाले पहले यात्री वाहन ब्रांड बन गए हैं। कंपनी ने कहा कि टाटा मोटर्स की सभी यात्री कारें तीन साल या 1,00,000 किलोमीटर की मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आएंगी, जबकि इलेक्ट्रिक कारें तीन साल या 1,25,000 किलोमीटर की मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आएंगी। इसके अलावा, ईवी में हाई-वोल्टेज बैटरी और मोटर को आठ साल या 1,65,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ सुरक्षित किया गया है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news