ताजा खबर

भारत कनेक्शन ! मॉरीशस में पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग, सड़क के दोनों तरफ उमड़ी भीड़
13-Mar-2025 12:14 PM
भारत कनेक्शन ! मॉरीशस में पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग, सड़क के दोनों तरफ उमड़ी भीड़

पोर्ट लुईस, 13 मार्च । भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में अक्सर सड़कों पर भीड़ उमड़ती देखी गई है, लेकिन मॉरीशस में उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान जो कुछ देखने को मिला, वह दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मॉरीशस के गंगा तालाब के दर्शन किए थे। गांगा तालाब जाने के दौरान लोग सड़कों पर कई किलोमीटर तक उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े रहे। गंगा तालाब को हिंद महासागर द्वीपसमूह में सबसे पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल माना जाता है - ताकि उनकी एक झलक मिल सके। लोग सड़क के दोनों ओर मॉरीशस का झंडा और भारतीय तिरंगा लहरा रहे थे। कई लोगों ने अपने फोन उठाए हुए थे और उस ऐतिहासिक क्षण को कैद करने के लिए, जब प्रधानमंत्री मोदी इस पवित्र स्थल पर पहुंचे। गंगा तालाब पर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल और पूजा-अर्चना की।

इस पल को देखने के लिए उत्सुक भीड़ आगे बढ़ी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया, जिससे उत्साही लोगों में और जोश भर गया। पीएम मोदी ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया, "मॉरीशस में पवित्र गंगा तालाब के दर्शन कर भावविभोर हो गया। इसकी पावन जलधारा के किनारे दोनों देशों के बीच के आध्यात्मिक संबंधों को आसानी से महसूस किया जा सकता है। यह सीमाओं से परे है और हमारी कई पीढ़ियों को उनकी जड़ों से जोड़ता है।" गंगा तालाब, जिसे मॉरीशस में ग्रैंड बेसिन के नाम से भी जाना जाता है, एक क्रेटर झील है, जो समुद्र तल से लगभग 550 मीटर ऊपर है। यह सावेन के पहाड़ी दक्षिण-पश्चिमी जिले में स्थित है। इसके तट पर मंदिर भी स्थित है। स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि इस स्थान की खोज 1897 के आसपास एक हिंदू पुजारी ने की थी। 1970 के दशक में, भारत से एक अन्य पुजारी गंगा से पवित्र जल लेकर आए और पवित्र जल को झील में डाला, इस प्रकार इसका नाम 'गंगा तालाब' रखा गया। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news