ताजा खबर

ऑनलाइन गेमिंग के जरिये सट्टा, दर्जनों सिम, फोन, 1.80 लाख नगदी सहित आरोपी गिरफ्तार
13-Mar-2025 11:17 AM
ऑनलाइन गेमिंग के जरिये सट्टा, दर्जनों सिम, फोन, 1.80 लाख नगदी सहित आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 13 मार्च। बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से चल रहे सट्टे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

आरोपी सुरेश प्रजापति (32 वर्ष), निवासी घुटकु कुम्हारपारा, थाना कोनी, बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1,80,000 रुपये नकद, 03 एलईडी टीवी, 16 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 02 सीपीयू, 02 प्रिंटर, 01 राउटर, 30 से अधिक फर्जी सिम, 07 बैंक पासबुक, 02 चेकबुक, 14 एटीएम कार्ड और 02 रजिस्टर जब्त किए, जिसमें लाखों रुपये के ऑनलाइन सट्टे का हिसाब-किताब दर्ज था।

आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'एवियेटर' और 'विंगो' जैसी गेमिंग साइट्स के माध्यम से ग्राहकों को जोड़कर सट्टे का संचालन कर रहा था। टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहक बनाए जाते थे।  ग्राहक को एक लिंक दिया जाता था, जिसके माध्यम से वह ऑनलाइन सट्टे में शामिल होते थे।   मुनाफे का 65 प्रतिशत हेड ऑफिस को और 35 प्रतिशत ब्रांच को दिया जाता था।  ब्रांच के लिए फर्जी सिम कार्ड और बैंक अकाउंट उपलब्ध कराए जाते थे।

प्रकरण में थाना सरकंडा में धारा 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है, जिसमें लाखों रुपये के लेनदेन की पुष्टि हुई है। बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ 'प्रहार' अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news