ताजा खबर

बिहार : अररिया में स्थानीय लोगों के साथ धक्का मुक्की में एएसआई की मौत, अभियुक्त को पकड़ने के गई थी पुलिस
13-Mar-2025 11:02 AM
बिहार : अररिया में स्थानीय लोगों के साथ धक्का मुक्की में एएसआई की मौत, अभियुक्त को पकड़ने के गई थी पुलिस

-सीटू तिवारी

बिहार के अररिया में बुधवार को एक अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की गिरने से मौत हो गई. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर का नाम राजीव रंजन मल्ल है.

राजीव रंजन मल्ल अररिया के फुलकाहा थाना में एएसआई के पद पर थे. फुलकाहा थाने को बुधवार रात लक्ष्मीपुर नाम के गांव में एक अभियुक्त के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फुलकाहा थाने की पूरी टीम ने देर रात गांव में छापेमारी की.

इस दौरान ग्रामीणों ने उनके साथ धक्का मुक्की की, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बीबीसी से इस घटना की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया, "फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव रंजन मल्ल नारकोटिक्स और आर्म्स एक्ट के तहत एक अभियुक्त को पकड़ने गए थे. उनके साथ फुलकाहा थाने की पूरी टीम थी. अभियुक्त को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने एएसआई के साथ धक्का-मुक्की कर उनको छुड़ाने की कोशिश की."

अंजनी कुमार ने बताया, "इस बीच राजीव रंजन गिर गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जिसके बाद की मौत की वजह का पता चल पाएगा.”

उन्होंने बताया कि धक्का-मुक्की के दौरान अभियुक्त भागने में सफल रहा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news