ताजा खबर

आयुष्मान भारत में जबरदस्त चांदी काटा श्रीनारायणा प्रबंधन ने
12-Mar-2025 7:59 PM
 आयुष्मान भारत में जबरदस्त चांदी काटा श्रीनारायणा प्रबंधन ने

70 करोड़ से अधिक की कर चोरी का आंकलन, 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मार्च। देवेंद्र नगर श्री नारायणा हास्पिटल में आयकर सर्वे तीसरे दिन भी जारी है। इसके अभी और चलने की जानकारी आयकर सूत्रों ने दी है। यह सर्वे बीते 3-5 वर्ष के दाखिलआईटी रिटर्न में बड़े लोचे की प्रारंभिक जांच के बाद शुरू की गई है। 

अब तक की जांच में आयकर टीम ने आय-व्यय के कई ऐसे कच्चे दस्तावेज बरामद किए हैं। जिनसे लगभग 70 करोड़ से अधिक की कर चोरी का आंकलन किया गया है। इस बीच श्रीनारायणा अस्पताल के संचालक, और उनके चार्टड एकाउंटेंट बुधवार को आयकर मुख्यालय में देखे गए, जहां उन्होंने आयुक्त स्तर के आला अफसरों से मुलाकात कर अपने लेखों की जानकारी दी। 

बताया जा रहा है कि उन्होंने 10 करोड़ के आसपास राशि सरेंडर करने की बात कही है।

टीम हास्पिटल के बिलिंग, कार्पोरेट, स्टोर्स एचआर डिपार्टमेंट के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। इस दौरान अस्पताल के किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों को घर जाने नहीं दिया गया। इसमें अब तक कच्चे में बड़ा हिसाब किताब पकड़ाया है। आयकर सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन ने पांच लाख के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान भारत के तहत आने वाले मरीजों के बिल में बड़ी चांदी काटी। जांच के दौरान योजना के हितग्राही मरीजों के  बिलों में  300-500 के कीमती दवाओं की कीमत 5-6000 रूपए तक लगाए गए । और इसी अनुपात में फाइनल बिल बनाकर जबर्दस्त प्राफिट काटा। आयकर सूत्रों ने कर चोरी का आंकलन 70 करोड़ पार कर जाने की जानकारी दी है।  26 आयकर अफसर जांच कर रहे हैं। उसके बाद आयकर विभाग कुल कर चोरी पर सरेंडर या एडवांस डिपाजिट के लिए डिमांड नोट जारी करेगा।

आयकर सर्वे से अधिक इस बात की भी चर्चा है कि विभाग में बड़ी पहुंच और मुखबीर रखने के बाद भी श्रीनारायणा हास्पिटल नें दबिश हो गई। बताया जा रहा है कि सीसीआईटी सुश्री अपर्णा करण की निगरानी में यह कार्रवाई चल रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news