मनोरंजन

अनुपम खेर ने बताया, कैसा होता है मां का ‘प्रेम’, बोले- ‘बच्चे होते हैं उनकी पूरी दुनिया’
12-Mar-2025 12:15 PM
अनुपम खेर ने बताया, कैसा होता है मां का ‘प्रेम’, बोले- ‘बच्चे होते हैं उनकी पूरी दुनिया’

मुंबई, 12 मार्च । अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर अपनी मां दुलारी से संबंधित एक प्यारा किस्सा सुनाया। खेर ने पोस्ट में बताया कि एक मां के लिए उसके बच्चे ही सबकुछ होते हैं और वास्तव में उनका ‘प्रेम’ एक अलग ही लेवल का होता है? अनुपम खेर प्रशंसकों को अपने नए-नए पोस्ट से अक्सर मुखातिब कराते रहते हैं। नए पोस्ट में उन्होंने मां और उनके प्रेम को खूबसूरत शब्दों के साथ कैप्शन में सजाया। एक मोंटाज वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “मां रोज सुबह 8 बजे फोन करके पूछती हैं, कैसा है तू? और अगर मैं केवल ‘ठीक हूं’ बोलता हूं तो वह गुस्सा होकर बोलती हैं, ‘ठीक है क्या होता है? वही बोल न जो रोज बोलता है ‘फर्स्ट क्लास’ और जब मैं ‘फर्स्ट क्लास’ बोल देता हूं, तो वो तुरंत फोन रख देती हैं!” खेर ने पोस्ट में आगे कहा, “सब मां ऐसी ही होती हैं। उनके लिए सब कुछ बच्चे ही होते हैं और उनके दिन की शुरुआत, अंत बच्चों के ख्यालों से ही होती है, इसलिए तो मैं हमेशा कहता हूं!

सभी माताओं की जय!” खेर मस्तमौला अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बनाए रखते हैं, जिसकी झलक उनके पोस्ट में अक्सर देखने को मिलती है। अभिनेता अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अक्सर बिताए खूबसूरत पलों को प्रशंसकों के सामने रखते रहते हैं। इस पोस्ट से पहले अभिनेता ने मां दुलारी का भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी फिल्म ‘विजय 69’ का रिव्यू देती नजर आई थीं। वीडियो में उनकी मां कह रही हैं, “तू बड़ा खतरनाक इंसान है। मैंने तुझे और राजू को बचपन में बहुत मारा है। तेरे पिता भी उम्र बढ़ने के बाद भी पहाड़ पर चढ़ जाते थे और मैं बंदर की तरह तेरे और राजू के पीछे भागती थी!" अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “लो जी आ गया माता दुलारी का ‘विजय 69’ का रिव्यू! मां ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मेरी फिल्म देखी। कितने गजब ढंग से माता ने मेरी इस फिल्म को समझा और समझाया। आप भी देखिए और सुनिए! माताएं कमाल होती हैं! दुलारी रॉक्स।" -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news