‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी । महाकुंभ की समाप्ति के करीब प्रयागराज में ट्रेनों के संचालन में रेलवे को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए कुंभ स्पेशल ट्रेनों को चलाने नियमित रूटीन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है । इसी सिलसिले में परिचालनीक कारणो से 15160 / 15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी । 19, 20 एवं 21 फरवरी को दुर्ग से और 21, 22 एवं 23 फरवरी को छपरा से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।