खेल

सिंधु 15वें स्थान पर खिसकीं, लक्ष्य शीर्ष 10 में बरकरार
18-Feb-2025 4:17 PM
सिंधु 15वें स्थान पर खिसकीं, लक्ष्य शीर्ष 10 में बरकरार

कुआलालंपुर, 18 फरवरी । बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा मंगलवार को जारी नवीनतम अपडेट के अनुसार, शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु महिला एकल विश्व रैंकिंग में दो स्थान नीचे खिसक गई हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु, जिन्होंने 2025 में सिर्फ दो टूर्नामेंट खेले हैं, एक छोटी सी चोट के कारण बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटने के बाद विश्व की 13वीं रैंकिंग से 15वीं रैंकिंग पर खिसक गई हैं। वह इंडिया ओपन सुपर 750 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची और इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 के पहले दौर में हार गई। वह महिला एकल सूची में 57,190 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं, जबकि उनकी कोरियाई प्रतिद्वंद्वी एन से यंग 111,867 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरी ओर, मालवोका बंसोड़ ने तीन पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 30 में प्रवेश किया, जो 44,752 अंकों के साथ 28वें स्थान पर हैं। पुरुष एकल चार्ट में, लक्ष्य सेन 63,668 अंकों के साथ दुनिया के 10वें नंबर पर भारत के शीर्ष शटलर बने हुए हैं।

एचएस प्रणय 31वें (44,662 अंक) पर हैं। चीन के शि यू की, जिन्होंने सीजन ओपनर मलेशिया ओपन जीता और इंडोनेशिया मास्टर्स में तीसरा स्थान हासिल किया, 100,415 अंकों के साथ चार्ट में शीर्ष पर हैं। मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन में लगातार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार पुरुष युगल भारतीय जोड़ी 73,430 अंकों के साथ दुनिया में सातवें नंबर पर बनी हुई है। डेनमार्क की किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कार्प रासमुसेन की जोड़ी 94,903 अंकों के साथ पुरुष युगल रैंकिंग में शीर्ष पर है। ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की मिश्रित जोड़ी देश की शीर्ष मिश्रित युगल जोड़ी बन गई है, क्योंकि यह जोड़ी सात पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 30 में पहुंच गई है। महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली इस वर्ग में शीर्ष भारतीय बनी हुई हैं। वे 59,611 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news