अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा को लेकर ट्रंप की योजना पर क्या बोले नेतन्याहू?
17-Feb-2025 11:27 AM
ग़ज़ा को लेकर ट्रंप की योजना पर क्या बोले नेतन्याहू?

-इयान एकमैन और माइआ डेविस

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग़ज़ा को लेकर प्रस्तावित की गई योजना को ‘एक सच्चाई’ का रूप देने के लिए काम कर रहे हैं.

दरअसल, नेतन्याहू ने रविवार को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाक़ात की थी.

इसके बाद उन्होंने बताया कि फ़लस्तीनियों के इलाक़े पर एक ‘समान रणनीति’ के तहत वह अमेरिका को सहयोग कर रहे थे.

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले दिनों ये प्रस्ताव दिया था कि ग़ज़ा का पुनर्निमाण होने तक यहां के बाशिंदों को दूसरी जगहों पर भेज देना चाहिए. हालांकि, मध्य पूर्व के देशों ने ट्रंप के इस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया था.

इन देशों में मिस्र और जॉर्डन भी शामिल हैं.

नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के विज़न को लागू करने के तरीकों को लेकर उनके और रूबियो के बीच बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि ग़ज़ा के मामले में अमेरिका और इसराइल का रुख़ समान है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news