ताजा खबर

यात्री ‘प्रयागराज एक्सप्रेस’ और ‘प्रयागराज स्पेशल’ के बीच भ्रमित हो गए इसलिए भगदड़ मची: सूत्र
16-Feb-2025 8:48 PM
यात्री ‘प्रयागराज एक्सप्रेस’ और ‘प्रयागराज स्पेशल’ के बीच भ्रमित हो गए इसलिए भगदड़ मची: सूत्र

नयी दिल्ली, 16 फरवरी। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह पता चला है कि यात्री ‘प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल’ के बीच भ्रमित हो गए थे तथा उन्हें लगा था कि उनकी ट्रेन छूट सकती है, इसलिए स्टेशन पर भगदड़ मची। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यात्री दोनों ट्रेन के बीच इसलिए भ्रमित हो गए क्योंकि दोनों के प्रारंभिक नाम ‘प्रयागराज’ से घोषणा हुई थी।

उन्होंने बताया कि स्टेशन पर घोषणा हुई कि ‘प्रयागराज स्पेशल’ प्लेटफार्म 16 पर आने वाली है, इसलिए ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले ही प्लेटफार्म 14 पर आ चुकी थी।

सूत्रों ने बताया कि प्लेटफार्म 14 पर पहुंचने वाले लोगों को लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफार्म 16 पर आ रही है, इसलिए वे उस ओर दौड़ पड़े जिससे भगदड़ मच गई।

पुलिस सूत्र ने बताया कि इसके अलावा, वहां प्रयागराज जाने वाली चार ट्रेन भी पहले से ही मौजूद थीं, जिनमें से तीन देरी से चल रही थीं और इस कारण वहां अप्रत्याशित भीड़ एकत्र हो गई।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ट्रेन के नाम और प्लेटफॉर्म में बदलाव के कारण यात्री भ्रमित हो गए जिसके कारण यह हादसा हुआ।’’

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news