लाइसेंस निलंबन के लिए आरटीओ को सूचना
रायपुर, 16 फरवरी। ट्रैफिक पुलिस के साप्ताहिक ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत कल देर रात दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज किए।इनमें 11 कार 2 बाइक एवं 01 हाइवा चालक शामिल है।
पुलिस ने श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निंग नवा रायपुर में बेरिकेट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 14 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत प्रकरण कोर्ट भेजे गए।इनसभी वाहन चालको का लाइसेंस भी निलंबन को लिए परिवहन कार्यालय को सूचित किया गया।
चेकिंग में पकड़े गए वाहन नंबर एवं चालकों के नाम निम्नानुसार है:-
01. कार CG04NZ3450 प्रश्वर जिंदल s/o नरेश जिंदल शंकर नगर ।
2. कार 23 BH 3299 विक्की गिरी s/o रविन्द्र गिरी भोपाल
3. कार CG04NR7799 रोहित जैन s/o राज जैन रायपुर
4. हाइव CG04PG2713 अरुण टंडन s/o उमाशंकर टंडन मंदिर हसौद
5. कार CG04ME9694 अमन खरे s/o R C खरे संतोषी नगर
6. एक्टिवा CG04MW7371 आरत क्षत्रि s/o D R क्षत्रि शांति नगर
7. कार CG047816 हर्ष अग्रवाल s/o हरि अग्रवाल VIP रोड ।
8. कार CG 04 MN 2146 डॉ अमित पटेल s/o दर्शन पटेल मेकाहारा ।
9. कार CG 04 MG 4324 शीतम सिंग s/o भगत सिंह
10. कार CG 04 NF 1379 स्माइल साह s/o समग्रउद्दीन साह खमतराई ।
11. कार CG 04 ND 1087 गौतम सोनी s/o हेमंत सोनी इन्द्रप्रस्थ ।
12. कार CG04B5522 गजेंद्र साहू सुंदर नगर ।
13. मो.सा. CG04PV4292 हेमंत s/o दुष्यंत अवंती विहार ।
14. कार CG 04 AP 6999 रामकृष्ण राजू s/o सत्यनारायण राजू तिल्दा नेवरा।