रायपुर, 16 फरवरी। निगम अमले ने रायपुर के जोन 9 के वार्डों के लिए जोन कार्यालय में शिविर लगाकर टैक्स वसूला। जोन के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्र.07, मोतीलाल नेहरू वार्ड क्र.8, डॉक्टर अम्बेडकर वार्ड क्र.09, नेताजी बोस वार्ड क्र. 31, महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्र. 32, वीरनारायण सिंह वार्ड क्र. 33 एवं विद्याचरण शुक्रवार क्र. 51 में रविवार अवकाश के दिन भी शिविर नगर लगाया। और कुल राशि 10.87लाख रूपए वसूले। जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने सभी नागरिकों से अपील की है आने वाले दिनों में संभावित भीड़ को देखते हुए शीघ्र अपना संपत्तिकर जलकर एवं अन्य बकाया करों का भुगतान कर लें