ताजा खबर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर प्रशांत किशोर बोले, हताहतों में क़रीब आधे लोग बिहार के हैं
16-Feb-2025 7:02 PM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर प्रशांत किशोर बोले, हताहतों में क़रीब आधे लोग बिहार के हैं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए हादसे को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है.

प्रशांत किशोर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "इस तरह की घटना दुखद है. इस हादसे के लिए रेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ज़िम्मेदार हैं."

उन्होंने कहा, "देश में इस तरह की कहीं भी घटना होती है, चाहे वो तमिलनाडु में हो, कश्मीर में हो, दिल्ली या मुंबई में हो, उसमें घायल होने और मरने वाले लोगों में एक बड़ी संख्या बिहार के लोगों की होती है. इस घटना में भी क़रीब आधे लोग बिहार के हैं."

साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश के लिए बिहार के लोगों की जान की क़ीमत दो लाख रुपये आंकी है.

इससे पहले नीतीश कुमार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवज़े की घोषणा की थी.

उन्होंने एक्स पर लिखा था, "इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान और घायलों को 50 हज़ार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news