ताजा खबर

लभांडी और रेलवे स्टेशन से 40 किलो गांजे के साथ पकड़ाए तीन जेल भेजे गए
16-Feb-2025 6:58 PM
लभांडी और रेलवे स्टेशन से 40 किलो गांजे के साथ पकड़ाए तीन जेल भेजे गए

रायपुर, 16 फरवरी। राजधानी में तीन युवकों को गांजा तस्करी पकड़ा गया।

तेलीबांधा पुलिस ने रॉकी उर्फ राकेश बबलानी 35 बीएसयुपी कालोनी सूरज नगर लाभाण्डी को लाभाण्डी पुराना शराब भट्ठी के लभांडी के खण्डहर के पास पकड़ा।

उससे 20.620 किलो ग्राम कीमत 2,06000 रूपये गांजा जब्त किया गया ।उसे धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

उधर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन में अवैध गांजा तस्करी करते दो अंतराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 19.270 किलो गांजा बरामद किया गया है‌ दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे. आरोपियों कोधारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंम्बर 1 में महिला शौचालय के पास दो संदिग्ध लोगों को बैठे देखा। दोनों के पास रखे पिट्टू बैग में 19.270 किलो गांजा बरमाद हुआ।इसकी कीमत 3,85,400 आंकी गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news