राष्ट्रीय

रेलवे ने नयी दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति के सदस्यों के नाम घोषित किए
16-Feb-2025 2:10 PM
रेलवे ने नयी दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति के सदस्यों के नाम घोषित किए

नयी दिल्ली, 16 फरवरी रेलवे ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति के दो सदस्यों के नाम रविवार को घोषित किए।

इसने कहा कि उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार समिति के सदस्य हैं।

समिति ने जांच शुरू कर दी है और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी वीडियो फुटेज जुटाने के आदेश दिए हैं।

रेलवे ने शनिवार को भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद जांच के आदेश दिए थे।

प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि घटना के समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 और नयी दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी।

भगदड़ की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग सीढ़ियों का इस्तेमाल करके फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 की ओर उतर रहे थे, वे फिसल गए और दूसरों पर गिर गए।’’

सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियों के प्रस्थान में देरी और हर घंटे 1,500 जनरल (सामान्य) टिकटों की बिक्री की वजह से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति हो गई।  (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news