कारोबार

सेन्ट विन्सेंट पल्लोटी कॉलेज में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को दी गई स्कॉलरशिप
15-Feb-2025 3:28 PM
सेन्ट विन्सेंट पल्लोटी कॉलेज में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को दी गई स्कॉलरशिप

रायपुर, 15 फरवरी। सेन्ट  विन्सेंट पैलोटी कॉलेज  ने बताया कि उपलब्धि छात्रवृत्ति वितरण समारोह का शानदार आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय में विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने एवं शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप के माध्यम से सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने बताया  प्रत्येक वर्ष लगभग 100 मेधावी विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा 5 अलग-अलग कैटिगरीज  में स्कॉलरशिप दिए जाते हैं, इसमें अपनी कक्षा में विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के अलावा खेलकूद हृष्टष्ट , हृस्स् में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है ।

श्री दुबे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोविंशियल रेक्टर रायपुर प्रोविंस एवं गर्वनिंग बॉडी के प्रमुख वेरी रेव्ह फादर बिपिन किशोर मिंज  थे उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगी। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों के द्वारा भी प्रतिभावान छात्रों को प्रत्येक वर्ष स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया जाता है इसमें कॉलेज एल्युमनी संगठन के अध्यक्ष श्री राजीव मुंदड़ा, उपाध्यक्ष श्री सुबोध हरितवाल, श्री आशीष ड्रोलिया, प्रकाश अग्रवाल, सौरभ ठाकुर, अर्पण सिंह, ष्ट्र यशवर्धन श्रीवास्तव आदि के द्वारा  स्कॉलरशिप प्रदान किया गया।

श्री दुबे ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की उप प्राचार्य  डॉक्टर जी पदमा गौरी ने किया। समारोह में महाविद्यालय के डायरेक्टर रेव्ह फादर अमित तिर्की विभिन्न विभागों के विभागअध्यक्ष , शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news