कारोबार

भारत टेक्स 2025: ग्लोबल टेक्सटाइल फर्म्स के लिए 'भारत' एक भरोसेमंद सोर्सिंग डेस्टिनेशन बना
15-Feb-2025 1:15 PM
भारत टेक्स 2025: ग्लोबल टेक्सटाइल फर्म्स के लिए 'भारत' एक भरोसेमंद सोर्सिंग डेस्टिनेशन बना

नई दिल्ली, 15 फरवरी । सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन - फार्म (खेत) से फाइबर, फैब्रिक, फैशन और फॉरेन मार्केट (विदेशी बाजार) - ने देश को ग्लोबल टेक्सटाइल फर्म्स (वैश्विक कपड़ा कंपनियों) के लिए एक विश्वसनीय और टिकाऊ सोर्सिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया है। इसी कड़ी में, 'भारत टेक्स 2025' कार्यक्रम में भारत के कपड़ा इकोसिस्टम का प्रदर्शन किया गया है, जिसमें कच्चे माल और फाइबर से लेकर तैयार उत्पाद, तकनीकी वस्त्र, घरेलू सामान और हाई-एंड फैशन तक सब कुछ शामिल है। 14 फरवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कच्चे माल और फाइबर से लेकर तैयार उत्पाद, तकनीकी वस्त्र, घरेलू सामान और हाई-एंड फैशन तक वस्त्रों की पूरी वैल्यू चेन को शामिल किया गया है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के अनुसार, 'भारत टेक्स 2025' लचीली ग्लोबल वैल्यू चेन और कपड़ा स्थिरता को प्रदर्शित करता है।

12 वस्त्र निर्यात संवर्धन परिषदों के संघ द्वारा आयोजित और वस्त्र मंत्रालय द्वारा समर्थित यह आयोजन दुनिया के सबसे बड़े वस्त्र प्रदर्शनियों में से एक है, जो नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं, वैश्विक ब्रांडों और वस्त्र वैल्यू चेन के हितधारकों को एक छत के नीचे एक साथ लाता है। वस्त्र मंत्रालय के अनुसार, 5,000 से अधिक प्रदर्शकों और 120 से अधिक देशों की भागीदारी के साथ, 'भारत टेक्स 2025' ने वैश्विक रुचि को अपनी ओर आकर्षित किया है, जो वस्त्र व्यापार में भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। लीडिंग वस्त्र निर्माताओं, ग्लोबल रिटेल दिग्गजों और उद्योग संघों की भागीदारी के साथ, ‘भारत टेक्स 2025’ हाई-वैल्यू ट्रेड चर्चाओं और साझेदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए तैयार है।

इस कार्यक्रम में 70 से ज्यादा कॉन्फ्रेंस सेशन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें टॉप अंतरराष्ट्रीय वक्ता, उद्योग के दिग्गज और नीति निर्माता प्रमुख विषयों जैसे वैश्विक व्यापार बदलाव, तकनीकी वस्त्र, एआई-संचालित मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबल फैशन के भविष्य पर चर्चा करेंगे। ‘भारत टेक्स 2025’ कपड़ा उद्योग के अतीत, वर्तमान और भविष्य का उत्सव होने का वादा करता है। यह मेगा टेक्सटाइल इवेंट कई तरह की गतिविधियां प्रदान करता है, जिसमें वैश्विक आकार का व्यापार मेला और एक्सपो, वैश्विक स्तर का कपड़ा सम्मेलन, सेमिनार, सीईओ राउंडटेबल और बी2बी और जी2जी मीटिंग शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में 15 फरवरी तक सहायक उपकरण, गारमेंट मशीनरी, रंग-केमिकल और हस्तशिल्प जैसी संबंधित प्रदर्शनियां आयोजित की जा रही हैं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news