रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर बन रही योजना पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रतिक्रिया दी है.
ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वह शांति वार्ता के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से तभी मिलेंगे जब अमेरिका और यूरोपीय नेताओं के साथ एक साझा योजना पर सहमति बन जाएगी.
इससे पहले उन्होंने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अब तक की चर्चाएं शांति योजना बनाने के लिए निश्चित रूप से काफ़ी नहीं हैं.
ज़ेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन नेटो में रहना चाहता है और वह रूस के कब्ज़ा किए गए क्षेत्रों को मान्यता नहीं देगा.
दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने इस युद्ध को ख़त्म करने की पहल शुरू कर दी है. (bbc.com/hindi)