खेल

आरिश-वर्शित को राष्ट्रीय पिकलबॉल स्पर्धा में कांस्य
14-Feb-2025 1:59 PM
आरिश-वर्शित को राष्ट्रीय पिकलबॉल स्पर्धा में कांस्य

रायपुर, 14 फरवरी। छग पिक्लबॉल संघ के महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुंबई में चल रहे इंडियन ओपन पिकलबॉल टूर्नामेंट में अंडर 14 बालक डबल्स के मुक़ाबले में छत्तीसगढ़ के आरिश अगा चौबे और वर्शित की जोड़ी ने नेहन मेहता और कवीर मेहता की जोड़ी को 15-5 से पराजीत कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

श्री चौहान ने बताया कि अंडर 14 बालक एकल के मुक़ाबले में आरिश अगा चौबे ने मिहित धनेजा को 15-9 से पराजीत कर कांस्य पदक अपने नाम किया। हाल ही द्वद्ग सम्पन्न सभी नेशनल एवं इंटर नेशनल टूर्नामेंट मे आरिश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किये जिससे जल्द ही उनके देश का प्रत्निधित्व करने की सम्भावना है छ्ग ओलम्पिक के महासचिव विक्रम सिसोदिया एवं छ्ग पीकलबाल संघ के समस्त पदाधिकारीयों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news