खेल

आईजीआई, हंसराज, खालसा, एसआरसीसी और एसपीएम कॉलेज जीते
13-Feb-2025 3:41 PM
आईजीआई, हंसराज, खालसा, एसआरसीसी और एसपीएम कॉलेज जीते

नई दिल्ली, 13 फरवरी । इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, हंसराज कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने 11वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी (महिला एवं पुरुष) टूर्नामेंट में अपने लीग मुकाबले जीते। पहले मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज में किरोड़ी मल कॉलेज को 8-1 से हराया। इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की तरफ से फरमान और राम यादव ने दो-दो गोल किए और शेखर, सुमित, पुलकित और गुरमुख ने एक-एक गोल किया जबकि किरोड़ीमल कॉलेज की तरफ से एक गोल प्रज्ञात आनंद ने किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पुलकित को मिला। दूसरे मैच में हंसराज कॉलेज ने एमिटी यूनिवर्सिटी को 5-0 से हराया। सागर ने दो, ग़ुरशिश, अमन और गौरव ने एक एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच हंसराज के ग़ुरशिश को मिला। महिला वर्ग में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज को 1-0 से हराया। पिंकी ने विजयी गोल किया।

प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की खिलाड़ी अंशु को मिला। चौथे मैच में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने श्याम लाल कॉलेज एलुमनाई को 2-1 से हराया। खालसा कॉलेज की तरफ से पवन और अंकित ने एक-एक गोल किया जबकि श्याम लाल कॉलेज एलुमनाई की तरफ से एकमात्र गोल सरवन ने किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड खालसा कॉलेज के अंकित को मिला। एक अन्य मैच में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने आईआईटी दिल्ली को 3-1 से हराया। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की तरफ से आयुष पांडे , विभांशु तिवारी और रितिक ने एक-एक गोल किया जबकि आईआईटी की तरफ से भावेश ने एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच अवार्ड श्री राम कॉलेज के खिलाड़ी सिद्धार्थ को मिला और कंसोलेशन प्राइज आईआईटी के खिलाड़ी भावेश को मिला। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news