मनोरंजन

रूपाली गांगुली ने जीत अदाणी-दिवा शाह को दी शादी की बधाई, बोलीं 'कुछ खास चीजों ने मुझे किया प्रभावित'
13-Feb-2025 11:54 AM
रूपाली गांगुली ने जीत अदाणी-दिवा शाह को दी शादी की बधाई, बोलीं 'कुछ खास चीजों ने मुझे किया प्रभावित'

मुंबई, 13 फरवरी । अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी और बहू दिवा शाह को शादी की बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रूपाली गांगुली ने जीत और दिवा को शादी की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बताती नजर आईं कि कैसे वह शादी में हुए ‘खास चीजों’ से खुश हैं। वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली ने कैप्शन में लिखा, “जीत और दिवा को इस खूबसूरत सफर के लिए शुभकामनाएं! प्यार, खुशी और एक सार्थक उद्देश्य से भरी शादी वास्तव में प्रेरणादायक है। आपका आने वाला जीवन शानदार हो।” वीडियो क्लिप में अभिनेत्री कहती नजर आईं, "नमस्कार, दोस्तों मुझे हमेशा से ही शादी में जाना और वहां का माहौल पसंद रहा है। मैं अपने पेशे की वजह से और व्यक्तिगत काम की वजह से बहुत यात्रा करती हूं। मैंने मुंबई एयरपोर्ट के मिट्टी कैफे के कर्मचारियों को देखा है।

उस कैफे में दिव्यांग कर्मचारी हैं।” मैंने जीत अदाणी की शादी के वीडियो में मिट्टी कैफे के कर्मचारियों को शादी का आनंद लेते देखा। यह बहुत प्यारा इशारा था। जब मैंने वीडियो देखा तो मैं पूरी तरह से आश्चर्यचकित रह गई। शादी सिर्फ एक रस्म नहीं है। यह किसी और की जिंदगी बदलने का मौका भी हो सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “जीत अदाणी और दिवा शाह आप दोनों को बधाई और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।” रूपाली गांगुली से पहले नुसरत भरूचा, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के साथ राजकुमार राव ने भी एक पोस्ट के जरिए जीत दिवा को शुभकामनाएं दी थी। दिवा और जीत अदाणी पारंपरिक गुजराती रीति-रिवाज के साथ 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे।

दिवा सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नवविवाहित जोड़े की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा था, "परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।" इस मौके पर सिर्फ दोनों परिवार के रिश्तेदार और कुछ बेहद करीबी पारिवारिक मित्र मौजूद थे। उद्योगपति ने बताया था कि यह "एक छोटा और अत्यंत निजी" समारोह था और इसलिए वह सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके। -(आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news