मनोरंजन

‘छावा’ की सफलता के लिए शिरडी पहुंचे विक्की-रश्मिका, किए साईं बाबा के दर्शन
12-Feb-2025 5:24 PM
‘छावा’ की सफलता के लिए शिरडी पहुंचे विक्की-रश्मिका, किए साईं बाबा के दर्शन

मुंबई, 12 फरवरी । रश्मिका मंदाना-विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ की रिलीज में दो दिन बचे हैं। फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। घृष्णेश्वर मंदिर में महादेव के दर्शन से शुरुआत करने के बाद 'छावा' टीम कोलकाता, पटना, संभाजीनगर और अमृतसर जा चुकी है। फिल्म की सफलता के लिए अब विक्की और रश्मिका टीम के साथ बुधवार को शिरडी पहुंचे, जहां उन्होंने साईं बाबा के दर्शन किए। साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी पहुंचीं रश्मिका आसमानी रंग की सूट-सलवार में नजर आईं। वहीं, विक्की काले रंग के कुर्ता-पायजामा में दिखे। शिरडी से पहले विक्की और रश्मिका ने दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन किया था, जहां उन्होंने दिल्ली वालों को ‘कमाल’ बताया।

अभिनेता विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अभिनेता हाल ही में स्वर्ण नगरी अमृतसर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका था। सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्वर्ण मंदिर के कैंपस में खड़े नजर आए। पैर में लगी चोट की वजह से रश्मिका व्हील चेयर पर बैठी नजर आईं। विक्की कौशल व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ सिर पर पटका बांधे नजर आए। वहीं, रश्मिका पिंक कलर की सूट-सलवार में दिखीं। रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में भी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह विक्की कौशल के साथ पोज देती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अमृतसर, की हाल आआ।" विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टा पर ऐसा ही एक पोस्ट शेयर किया। इससे पहले विक्की कौशल पटना पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पसंदीदा लिट्टी चोखे का लुत्फ उठाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिट्टी चोखा खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अभिनेता ने लोकप्रिय डिश के प्रति अपने प्यार को दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, “पटना आकर लिट्टी चोखा कैसे मिस कर जाएं?” पटना से पहले अभिनेता कोलकाता पहुंचे थे, जहां उन्होंने रसगुल्ला खाया था। अभिनेता ने येलो टैक्सी में सवारी भी की थी। ‘छावा’ देखने के लिए अभिनेता प्रशंसकों से बंगाली में गुजारिश करते नजर आए थे। विक्की कौशल ने प्रमोशन की शुरुआत छत्रपति संभाजी महाराज की नगरी में स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ की थी। ‘

छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में और अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में विक्की, रश्मिका और अक्षय खन्ना के साथ आशुतोष राणा (हम्बीराव मोहिते), दिव्या दत्ता (सोयराबाई) और डायना पेंटी समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘छावा’ शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं। फिल्म के लिए ए.आर. रहमान ने दो गाने तैयार किए हैं। पहला ‘जाने तू’ और दूसरा ‘आया रे तूफान’ है। मेकर्स ने हाल ही में दोनों ट्रैक को रिलीज कर दिया है। ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news