मनोरंजन

मैं गणित में कमजोर थी: दीपिका पादुकोण
11-Feb-2025 8:27 PM
मैं गणित में कमजोर थी: दीपिका पादुकोण

नयी दिल्ली, 11 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में अपने बचपन की शरारतों और गणित में कमजोर होने की बात साझा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम की एक झलक अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर साझा की, जिसमें दीपिका अपने छात्र दिनों के बारे में बात कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर चर्चा सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। इसलिए, इस वर्ष 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में इस विषय को समर्पित एक विशेष एपिसोड होगा, जो 12 फरवरी को प्रसारित होगा। इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपने विचार साझा करेंगी।"

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के वर्ष 2014 में अवसादग्रस्त होने का पता चला था। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से प्रधानमंत्री की बातचीत के वार्षिक कार्यक्रम में इस बार दीपिका पादुकोण भी मौजूद थीं।

कार्यक्रम के एक वीडियो-क्लिप में दीपिका कहती हैं, "मैं बहुत शरारती बच्ची थी, सोफे और कुर्सियों पर चढ़कर कूदती थी। कभी-कभी हम बहुत तनाव ले लेते हैं। मैं गणित में कमजोर थी और आज भी हूं।"

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' की सराहना की।

उन्होंने कहा, ''हमेशा अपने आप को अभिव्यक्त करें, चाहे वह आपके दोस्त, परिवार, माता-पिता, शिक्षकों के साथ हो, अपनी बातों को डायरी में लिखना स्वयं को अभिव्यक्त करने का एक शानदार तरीका है। मैं बस काम करती रही और एक दिन ऐसा आया, जब मैं बेहोश हो गयी और कुछ दिनों के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे अवसाद है...''

उन्होंने कहा, '‘मैं माननीय प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ (परीक्षा योद्धा) के रूप में सामने आने का यह मंच दिया है, न कि ‘वरियर्स’ (चिंता करने वाले) के रूप में। मैं आप सभी को शुभकामानाएं देती हूं कि आप सभी अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करें।''

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, "'परीक्षा पे चर्चा' अपने 8वें संस्करण के साथ वापस आ रहा है! इस बार हम मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी चर्चा करेंगे। इस विषय पर प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं और इस एपिसोड के प्रसारण को लेकर उत्साहित हूं।" (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news