कारोबार

रायपुर में आगामी कार्गो सेवा को चेंबर का स्वागत
11-Feb-2025 1:42 PM
रायपुर में आगामी कार्गो सेवा को चेंबर का स्वागत

रायपुर, 11 फरवरी। चेंबर द्वारा पूर्व में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, 16 वें वित्त आयोग अध्यक्ष, डॉ अरविंद पनगढिय़ा जी एवं सांसद रायपुर लोकसभा क्षेत्र श्री बृजमोहन अग्रवाल जी को चेंबर द्वारा रायपुर में कार्गो हब बनाने ज्ञापन सौंपा  गया था जिसके फलस्वरुप 4 साल बाद रायपुर में 1 अप्रैल से कार्गो सेवा शुरू होने जा रहा है जिसके लिए चेंबर, प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता है।

चेम्बर ने यह भी बताया कि रायपुर विमानतल देश के बिल्कुल मध्य में स्थित होने के कारण देश के किसी भी कोने से दो घंटे के अंदर कोई भी सामान भेजा और मंगाया जा सकता है।  चूँकि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान प्रदेश है, रायपुर से फल, सब्जियाँ एवं फूल इत्यादि दूसरे शहरों को भेजा जाता है तथा एयर कार्गों के द्वारा विभिन्न प्रकार के समान जिसमें दवाईयाँ, जड़ीबूटियां, फल, मशीनों के पार्ट्स  इत्यादि बहुत सी चीजें रायपुर में आती है। रायपुर में पुन: शुरू होने जा रहे कार्गो  सेवा  से उद्योग और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा तथा हमारे कृषि बहुल प्रदेश, छत्तीसगढ़ का विकास तेज़ी से होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news