कारोबार

राडा एक्सपो में महंत ने किया महिंद्रा एक्सईवी 9 ई और बीई 6 ई लांच, देखने वालों का लगा तांता
11-Feb-2025 1:38 PM
राडा एक्सपो में महंत ने किया महिंद्रा एक्सईवी 9 ई और बीई 6 ई लांच, देखने वालों का लगा तांता

रायपुर, 11 फरवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन,उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि देश के ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्रीज में रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजित राडा के ऑटो एक्सपो ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा दी है। इसका अनुभव साझा करने आज पड़ोसी राज्य ओड़ीसा के ऑटोमोबाइल्स डीलर्स पहुंचे, राडा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए ऑटो एक्सपो आयोजन की पूरी जानकारी उन्हें प्रदान की। 

राड ने बताया कि रात के समय एक्सपो स्थल का खूबसूरत नजारा देखकर वे गदगद हो गए। इतना विहंगम दृश्य और एक ही जगह पर सौ से अधिक ब्रांड की मौजूदगी, दो सौ से अधिक स्टाल के साथ शानदार कारोबार वह भी 50 फीसदी आजीवन रोड टैक्स पर छूट के साथ,इससे अच्छा तो और कुछ हो ही नहीं सकता। पिछले साल की तुलना में अब तक (9 फरवरी तक) 20312 व्हीकल्स रजिस्टर्ड हो चुके हैं। टैक्स कलेक्शन ने भी बनाया रिकार्ड, अब तक 215 फीसदी की ग्रोथ मिल चुकी है। लेटेस्ट फीचर्स के साथ न्यू टीवीएस जुपिटर की आज शानदार लॉचिंग हुई।

एक्सईवी 9 ई और बीई 6 ई 
ऑटो एक्सपो में महिंद्रा कंपनी ने महिन्द्रा एक्सईवी 9 ई और महिन्द्रा बीई 6 ई कार लॉन्च किया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत व पूर्व विधायक श्री राजकमल सिंघानिया, मनीषराज सिंघानिया, ऋषिराज सिंघानिया, कंपनी के अधिकारी व राडा मेंबर्स की गरिमामय उपस्थिति में इसे लॉच किया गया था। बेहतरीन खूबियों वाली इस ई कार को देखने के लिए आज भी काफी संख्या में लोग उत्सुकतावश स्टॉल पर पहुंचते रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news