रायपुर, 11 फरवरी। चेम्बर ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रैवार्षिक चुनाव वर्ष 2025 के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री शिवराज भंसाली द्वारा अपने सभी निर्वाचन अधिकारियों के साथ गुरूवार, दिनांक 6 फरवरी 2025 की बैठक में प्रदेश स्तर के मतदान केन्द्र एवं क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई।
निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने अपने सहयोगी निर्वाचन अधिकारियों से विचार-विमर्श कर अंबिकापुर में भी मतदान केन्द्र बनाये जाने का निर्णय लिया। इस तरह अब 10 चरणों में मतदान होंगे व मतदान कराने हेतु सहयोगी के रूप में निम्नानुसार निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई एवं आवश्कतानुसार और भी निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की जावेगी।
उन्होंने बताया कि 1. अंबिकापुर-बाबूलाल अग्रवाल, राजेश सोनी, 2. बिलासपुर-छेदीलाल सराफ, घनश्याम दास लालवानी (सी.ए.), अजय सराफ, 3. रायगढ़- बाबूलाल अग्रवाल (एडवोकेट), राजेश अग्रवाल, 4. मनेन्द्रगढ़-रमेशचन्द्र सिंग (अधिवक्ता, 5. धमतरी-निर्मल बरडिय़ा, श्री अर्जुन जैसवानी, श्री राजेन्द्र सिंह छाबड़ा, 6. राजनांदगांव-योगेश खत्री, 7. भिलाई-गिरीश बंसल, शिवराज शुक्ला, बंशी अग्रवाल, देवेन्दर भाटिया, दिलीप अग्रवाल की नियुक्ति की गई।
निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने आगे बताया कि वर्तमान में प्रदेश स्तर पर दस मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, यथा- अंबिकापुर, मनेन्द्रगढ़, धमतरी, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव तथा, भिलाई एवं रायपुर में दो चरणों में मतदान होंगे। साथ ही अंबिकापुर एवं मनेन्द्रगढ़ में निर्वाचन अधिकारी अनिल कुचेरिया द्वारा मतदान स्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त बैठक में शिवराज भंसाली, प्रकाशचन्द गोलछा, बालकृष्ण दानी, के.सी.माहेश्वरी, अनिल कुचेरिया, संजय देशमुख, संजय जोशी, एस.एम.रावते, एच.एस.कर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।