नयी दिल्ली, 9 फरवरी। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दे दी है.
कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया था.
भारतीय टीम ने 5.3 ओवर बाक़ी रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जमाते हुए 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 90 गेंदों पर कुल 119 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 रन और अक्षर पटेल ने 41 बनाए.
वहीं इस मैच में यशस्वी जायसवाल की जगह लाए गए विराट कोहली अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा रन जो रूट और बेन डकेट ने बनाए हैं. जो रूट ने ने 69 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए.
भारत की तरफ़ से गेंदबाज़ी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए हैं.
वहीं इंग्लैंड की तरफ़ से जेमी ओवरटन ने दो विकेट लिए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ खेली जा रही है. इस जीत के बाद भारत सिरीज़ में 2-0 से आगे है.
सिरीज़ का अगला मैच 12 फ़रवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.
भारत पारी :
रोहित शर्मा का राशिद बो लिविंगस्टोन 119
शुभमन गिल बो ओवरटन 60
विराट कोहली का सॉल्ट बो राशिद 05
श्रेयस अय्यर रन आउट 44
अक्षर पटेल नाबाद 41
केएल राहुल का सॉल्ट बो ओवरटन 10
हार्दिक पंड्या का ओवरटन बो एटकिन्सन 10
रविंद्र जडेजा नाबाद 11
अतिरिक्त : 08
कुल : 44.3 ओवर में छह विकेट पर 308 रन
विकेट पतन : 1-136, 2-150, 3-220, 4-258, 5-275, 6-286
गेंदबाजी :
साकिब महमूद 6-0-36-0
गुस एटकिन्सन 7-0-65-1
मार्क वुड 8-0-57-0
आदिल राशिद 10-0-78-1
जेमी ओवरटन 5-0-27-2
लियाम लिविंगस्टोन 7-0-29-1
जो रूट 1.3-0-15-0
(भाषा)