ताजा खबर

भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, दूसरे वनडे में रोहित, शुभमन गिल ने जोड़े 179 रन
09-Feb-2025 10:02 PM
भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, दूसरे वनडे में रोहित, शुभमन गिल ने जोड़े 179 रन

नयी दिल्ली, 9 फरवरी भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दे दी है.

कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया था.

भारतीय टीम ने 5.3 ओवर बाक़ी रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जमाते हुए 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 90 गेंदों पर कुल 119 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 60, श्रेयस अय्यर ने 44 रन और अक्षर पटेल ने 41 बनाए.

वहीं इस मैच में यशस्वी जायसवाल की जगह लाए गए विराट कोहली अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा रन जो रूट और बेन डकेट ने बनाए हैं. जो रूट ने ने 69 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए.

भारत की तरफ़ से गेंदबाज़ी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए हैं.

वहीं इंग्लैंड की तरफ़ से जेमी ओवरटन ने दो विकेट लिए हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ खेली जा रही है. इस जीत के बाद भारत सिरीज़ में 2-0 से आगे है.

सिरीज़ का अगला मैच 12 फ़रवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.

भारत पारी :

रोहित शर्मा का राशिद बो लिविंगस्टोन 119

शुभमन गिल बो ओवरटन 60

विराट कोहली का सॉल्ट बो राशिद 05

श्रेयस अय्यर रन आउट 44

अक्षर पटेल नाबाद 41

केएल राहुल का सॉल्ट बो ओवरटन 10

हार्दिक पंड्या का ओवरटन बो एटकिन्सन 10

रविंद्र जडेजा नाबाद 11

अतिरिक्त : 08

कुल : 44.3 ओवर में छह विकेट पर 308 रन

विकेट पतन : 1-136, 2-150, 3-220, 4-258, 5-275, 6-286

गेंदबाजी :

साकिब महमूद 6-0-36-0

गुस एटकिन्सन 7-0-65-1

मार्क वुड 8-0-57-0

आदिल राशिद 10-0-78-1

जेमी ओवरटन 5-0-27-2

लियाम लिविंगस्टोन 7-0-29-1

जो रूट 1.3-0-15-0 

 (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news