सफाई का झांसा दे जेवर ले भागने वाले बिहार गिरोह के आधा दर्जन ठग गिरफ्तार
09-Feb-2025 9:26 PM
रायपुर, 9 फरवरी। जेवरों की सफाई करने का झांसा देने वाले बिहार गिरोह के आधा दर्जन ठगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने दुर्ग भिलाई के सुपेला एवं रायपुर के खमतराई में ठगी की थी।
इनकी ठगी का शिकार हुई संतोषी नगर खमतराई पी. सरोजनी ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया था। शनिवार को करीबन 11 बजे सरोजनी घर के अंदर थी। इसी दौरान गेट को खसका कर दो लोग घर के अंदर प्रवेश किये और बोले की टाईल्स, तांबा, पीतल, सोना एवं चांदी साफ करने का पावडर लेकर गुजरात से आये है। इस पर सरोजनी मे उन दोनो की जांच के लिये सर्वप्रथम तांबा का लोटा दिया गया तो उन्होने उसे साफ कर दिया तथा उसके बाद बोले कि चांदी और सोने का सामान भी ले आओ हम साफ कर देंगे तो चमक जायेगा और पैर के बीछिया को मांगने लगे, जिस पर सरोजनी ने मना किया तो उन्होने पहने हुए सोने चांदी के जेवरात में लाल पाउडर लगा दिया। इससे उसके गला एवं हाथ जलने लगा तब उनके द्वारा बोला गया कि गला हाथ जल जायेगा जल्दी से गहना निकाल दो। सरोजनी ने पहने हुए गहने को निकाल कर उनको दे दिया। जिसके बाद उन्होने एक पत्थर निकाला तथा पत्थर को पानी कटारी में डाला और गहना को भी उसी में डुबा दिया तथा एक झिल्ली जिसमें सफेद पावडर था उस झिल्ली में सोने के सामान को डाला और स्टेपलर लगा कर बोला कि दस मिनट बाद खोलना चमक जायेगा ऐसा बोलकर वे लोग बाहर निकल गये। जिसके बाद सरोजनी के पति द्वारा स्टेपलर लगे झिल्ली को खोलकर देखा गया तो पाया कि उसमें प्लास्टिक का चूड़ी थी यह देख उन्हें पकड़ने दोनो बाहर निकले तो देखे कि तीन मोटर सायकल में 05-06 लोग फरार हो गये थे। खमतराई पुलिस धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. का मामला दर्ज कर घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला। इसमें आरोपियों के बाइक को नंबर की भी पड़ताल की गई। सरोजनी और कृष्णा ने पूछताछ में बताया कि आरोपियों ने स्वयं को गुजरात से आना बताया गया था । इस नजरिए से घटना स्थल के आस-पास के दायरे में आने वाले सभी होटलो एवं लॉज की भी जांच की गई। इसी पड़ताल के दौरान ज्ञात हुआ की 01 दिन सुपेला भिलाई में भी 01 बुजुर्ग महिला के साथ ठगी कर युवक रायपुर फरार हुए है। इस आधार पर
पुलिस ने रेड कर 6 व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंनेअपना नाम अमरदीप शाह, अमित कुमार, मुकेश भगत, शिकेन्द्र शाह, विपिन कुमार एवं शम्भू शाह मूलतः निवासी बिहार का होना बताया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से ठगी किये हुए सम्पूर्ण मशरूका सोने चांदी के जेवरात मंगल सूत्र, सोने का चैन, सोने के कंगन, सोने की अंगूठी तथा घटना में प्रयुक्त 03 नग दोपहिया वाहन, मोबाईल फोन एवं सफेद पाउडर जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रूपये जप्त किया गया । इनमे से एक शम्भू शाह के विरूद्ध उत्तर प्रदेश के कई जिलों के थानों में चोरी, ठगी, अमानत में खयानत एवं चोरी का समान क्रय करने जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराधों में वह जेल जा चुका है।
तरीका वारदात - आरोपी बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाते है। वे सभी तांबा पीतल के बर्तनों के सफाई का झांसा देकर घर अंदर प्रवेश करते है और अपने झांसे में लेकर उनसे पहने हुए एवं अन्य सोने चांदी के जेवर साफ करने मांगते है। जेवर देने के उपरांत वे 01 सफेद पाउडर की झिल्ली में सोने चांदी के जेवरातों की जगह प्लास्टिक अथवा नकली समान रखकर, सभी आरेापियान सोने चांदी के जेवरातों को लेकर फरार हो जाते थे।