राष्ट्रीय

बिहार की जनता जातिवाद नहीं, विकास चाहती है : जमा खान
09-Feb-2025 3:33 PM
बिहार की जनता जातिवाद नहीं, विकास चाहती है : जमा खान

भभुआ (बिहार), 9 फरवरी । बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने रविवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद नेता को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सब पता चल जाएगा। जमा खान ने यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बिहार की जनता जातिवाद नहीं, विकास चाहती है। राजद के शासनकाल में कुछ काम नहीं किया गया। बिहार उस दौर में सिसक रहा था। तेजस्वी यादव के एक बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने उन पर भी विश्वास किया था, लेकिन उन्होंने काम नहीं किया। तेजस्वी यादव अपने माता-पिता से पूछें कि बिहार उस दौर में कैसे सिसक रहा था। बिहार बीमार था। आज देश ही नहीं, दुनिया में बिहार का नाम हो रहा है। अगर बिहार का दुनिया में कोई नाम करने वाले नेता हैं, तो वह नीतीश कुमार हैं।"

जमा खान ने लोगों से कहा कि बिहार में जिसे विकास, भाईचारा चाहिए और बिहार को विकास के पहले पायदान पर रखना चाहते हैं, वे नीतीश कुमार के साथ रहें, एनडीए के साथ रहें। उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार की जनता हंसती है। साल 2025 में होने वाले चुनाव में उन्हें पता चल जाएगा। बिहार की जनता विकास चाहती है। जनता जातिवाद और धर्म की बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर सड़क हो या बिजली, शिक्षा, सिंचाई या भाईचारा हो, यह सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की देन है। आने वाले समय में सभी समाज और हर तबके के लोग नीतीश कुमार के साथ हैं। आने वाले चुनाव में सभी विपक्षी नेताओं की जमानत जब्त होगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news