कारोबार

राडा ऑटो एक्सपो में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्राहक
09-Feb-2025 12:55 PM
राडा ऑटो एक्सपो में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्राहक

दो महिंद्रा ई-कार लांच करेंगे नेता प्रतिपक्ष महंत

रायपुर, 9 फरवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से आज वीक एंड पर काफी अधिक संख्या में व्हीकल्स बायर्स पहुंचे साइंस कालेज मैदान, दोपहर से ही इनके आने का सिलसिला शुरु हो गया था। 

राडा ने बताया कि समस्त वाहनों पर 3 हजार से लेकर 12 लाख तक की अधिकत्तम छूट पाने का यह स्वर्णिम अवसर है जो एक्सपो में प्रदान किया जा रहा है। 15 फरवरी आखिरी तारीख हैं। डीलर्स को भी मालूम था कि आज अवकाश हैं इसलिए वे भी पूरी टीम के साथ स्टाल पर डटे हुए थे। 

राडा ने बताया कि  7 फरवरी को 685 वाहनों की बिक्री हुई इस प्रकार लगभग 18 हजार के करीब टोटल वाहनों की बिक्री हो चुकी है। रविवार 9 फरवरी को महिन्द्रा के दो नए ई कार की मेगा लांचिंग होगी,जिसके अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत,कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। 

 राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि ऑटो एक्सपो में हर दिन किसी न किसी कंपनी के न्यू माडल की लांचिंग हो रही है।मतलब छत्तीसगढ़ के लोगों को भी वे सभी नए वाहन उपलब्ध हो जा रहे हैं जो देश के महानगरों में लांच हो चुके हैं। कंपनियों ने भी रायपुर के ऑटो एक्सपो को एक बिग व्हीकल्स इवेंट के रूप में स्वीकार किया है। 

श्री खेमानी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा जो 50 फीसदी की छूट आजीवन रोड टैक्स पर दी जा रही है उससे वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है और कंपनियों को अच्छा बिजनेस मिल रहा है। रविवार को महिन्द्रा के जिन दो ईवी कार की लांचिंग होने वाली है उसका छत्तीसगढ़ के लोगों को बेसब्री से इंतजार है। न्यू आइकान साबित होंगे इन दोनों माडलों की लांचिंग। 

राडा ने बताया कि ऑटो एक्सपो के चौबीस दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं चला।  सभी डीलर्स एक परिवार की तरह एक्सपो में अपनी भागीदारी निभाते हुए कस्टमर की डिमांड व्हीकल्स खरीदी में पूरी कर रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news