अंतरराष्ट्रीय

इस्राएली बंधकों और फलीस्तीनी कैदियों की एक और अदला बदली
09-Feb-2025 12:46 PM
इस्राएली बंधकों और फलीस्तीनी कैदियों की एक और अदला बदली

संघर्ष विराम पर हुए समझौते के तहत शनिवार, 8 फरवरी को एक बार फिर हमास ने तीन इस्राएली नागरिकों को मुक्त कर दिया. 19 जनवरी से लागू हुए संघर्ष विराम के बाद अब तक 16 इस्राएली और दोहरी नागरिकता के लोगों को रिहा किया गया है.

(dw.com/hi)

पांच थाई बंधक भी रिहा हुए हैं. पहले चरण के 42 दिनों के संघर्षविराम में 33 बंधकों को रिहा किया जाना है. इस्राएल का कहना है कि इनमें से 8 की मौत हो चुकी है. इनके बदले में इस्राएल की जेलों से करीब 1900 फलीस्तीनी कैदियों को आजाद किया जाना है. गाजा में अभी कई और लोगों का भविष्य क्या होगा यह तय नहीं हुआ है. इनमें कफीर बिबास, उसका भाई आरियल और उनकी मां शीरी बिबास भी शामिल हैं.

शनिवार को इस्राएल की जेल सवा ने 183 फलीस्तीनी कैदियों की रिहाई की पुष्टि की. गाजा में संघर्षविराम शुरू होने के बाद यह पांचवीं बार बंधकों और कैदियों की अदला बदली हुई है. इस्राएली जेल सेवा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "183 आतंकवादियों के देश भर की जेलों से लाया गया." इसके बाद उन्हें पश्चिमी तट, पूर्वी यरुशलम और गाजा में रिहा किया गया है. 

कौन हैं इस्राएली बंधक
शनिवार को रिहा हुए तीनों इस्राएली नागरिक काफी कमजोर और भ्रमित लग रहे थे. रेडक्रॉस को सौंपने के पहले उन्हें स्टेज पर चढ़ कर वहां मौजूद भीड़ को संबोधित करने के लिए कहा गया. अब ये लोग वापस इस्राएल पहुंच गए हैं. इनमें एली शराबी इसी महीने 53 साल के होंगे. वह अपनी पत्नी दो किशोरी बेटियों के साथ किबुत्स बीरी में थे जब हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को हमला किया.

हथियारबंद हमलावरों ने उनके कुत्ते को गोली मार दी परिवार को सेफ रूम में बंद किया और घर को आग लगा दी. बाद में उनकी पत्नी और दो बच्चों के शवों की पहचान हुई. शराबी को उनके भाई योसी के साथ गाजा ले जाया गया. इस्राएल का कहना है कि पिछले साल योसी को मार दिया गया और उनका शव गाजा में हमास के पास है.

ओहाद बेन अमी को उनकी बत्नी राज बेन अमी के साथ किबुत्स बीरी से अगवा किया गया था. उनकी पत्नी को नवंबर 2023 में एक हफ्ते के संघर्षविराम के दौरान रिहा कर दिया गया. बेन अमी की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब दिखाई दी हैं. टीशर्ट और अंडरवियर पहने अमी को पकड़े जाते देखा जा सकता है. बेन अमी के पास इस्राएल और जर्मनी की दोहरी नागरिकता है. वह हमास की गिरफ्त में रहने के दौरान ही 56 साल के हो गए. वह पेशे से अकाउंटेंट हैं.

इसी तरह ओर लेवी और उनकी पत्नी इनाव लेवि नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में गए थे. उन्होंने अपने दो साल के बेचे अलमोग को उसके दादा दादी के पास छोड़ दिया था. हाइस्कूल में ये दोनों मिले थे और तब से हमेशा साथ ही रहे हैं. इन दोनों हमले के बाद फेस्टिवल को जाने वाली अकेली सड़क रूट 232 पर छिपने की कोशिश भी की थी. होस्टेज एंड मिसिंग फैमिलिज फोरम ने एक बयान में कहा है, "उनके आने के कुछ ही देर बाद जब गोलीबारी शुरू हुई तो उन्होंने कंसर्ट के सेफ रूम में छिपने की कोशिश की जिसे बाद में डेथ बंकर कहा गया. वहां इनाव की हत्या हो गई या फिर उसे बंधक बना लिया गया." या फिर तीन दूसरे युवाओं के साथ उसे अगवा कर लिया गया.

संघर्ष विराम
कतर और मिस्र की मध्यस्थता में अमेरिका के सहयोग से इस्राएल और हमास के बीच संघर्ष विराम पर सहमति हुई है. इसके लिए 42 दिन का पहला चरण तय किया गया है. इसी दौरान कैदियों और बंधकों की अदलाबदली होनी है. संघर्ष विराम के अगले चरण की दिशा में बातचीत पर अभी कोई प्रगति नहीं दिखाई पड़ी है. इस बीच गाजा में स्थानीय लोग अपने टूटे फूटे, मलबे का ढेर बने घरों में वापस लौट रहे हैं.

सात अक्टूबर 2023 के हमास के इस्राएल पर हमले के बाद यह संघर्ष शुरू हुआ था.  हमास के हमले में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 250 से ज्यादा लोगों का अपहरण कर लिया गया. इस्राएल की ओर से जवाबी हमले में अब तक हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 46,000 लोगों की मौत गाजा में हुई है जिनमें बड़ी संख्या में औरतें और बच्चे भी शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रमुख का कहना है कि गाजा पर इन हमलों में बीते 60 वर्षों में हुआ विकास खत्म हो गया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अमेरिका के नियंत्रण में लेने की बात कही थी. हालांकि उनके इस प्रस्ताव को ना तो अरब जगत में ना ही यूरोपीय देशों में किसी का समर्थन मिला.

एनआर/आरआर (एएफपी)
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news