ताजा खबर

दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर के नतीजों पर क्या बोलीं बसपा प्रमुख मायावती?
09-Feb-2025 11:24 AM
दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर के नतीजों पर क्या बोलीं बसपा प्रमुख मायावती?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने टिप्पणी की है.

बसपा की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज़ में मायावती ने कहा, “दिल्ली की जनता ने ‘हवा चले जिधर की, चलो तुम उधर की’ के तर्ज़ पर विधानसभा चुनाव में वोट देकर भाजपा की सरकार 27 वर्षों बाद दिल्ली में बना दी है. केंद्र की भाजपा सरकार का दायित्व बनता है कि वह दिल्ली की जनता से किए गए वादों को जल्दी पूरा करे.”

मायावती ने कहा, “समाजवादी पार्टी भी मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी करारी हार का जवाब जनता को दे, क्योंकि पिछली बार सपा ने अपनी हार के लिए बीएसपी को ज़िम्मेदार ठहराकर बचना चाहा था.”

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने 48 सीटें जीतीं जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटें जीत पाई.

27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news