ताजा खबर

रेलवे के 'स्वरनाद 2025' में गूंजे सुरों के अनमोल रंग, विजेता सम्मानित
09-Feb-2025 10:06 AM
रेलवे के 'स्वरनाद 2025' में गूंजे सुरों के अनमोल रंग, विजेता सम्मानित

नागपुर, रायपुर, बिलासपुर मंडल के प्रतिभागियों ने दी शास्त्रीय गायन-वादन की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 फरवरी। बिलासपुर मंडल के तत्वावधान में एनईआई सभागार में "स्वरनाद 2025" अंतर-विद्यालय सांस्कृतिक संगीत (गायन) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नागपुर, रायपुर और बिलासपुर मंडल के रेलवे विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक संगीत की समृद्ध परंपराओं को प्रोत्साहित करना और नई पीढ़ी को इसके संरक्षण के लिए प्रेरित करना था।

प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित की गई-शास्त्रीय गायन (एकल), सुगम संगीत गायन (एकल), शास्त्रीय वादन (एकल) तथा सुगम वादन (एकल)। इसमें कुल 43 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का बेहतरीन परिचय दिया, जिससे भारतीय लोक संस्कृति की विविधता और जीवंतता उभरकर सामने आई।

कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन और वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक पूनम चौधरी ने किया। निर्णायक मंडल में लोकेश देवांगन, उत्तम पाठक और विशाल बोरकर शामिल रहे, जिन्होंने विजेताओं का चयन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल रहे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि "सांस्कृतिक संगीत न केवल हमारी विरासत को संजोता है, बल्कि हमारी भावनाओं, विचारों और अनुभवों को व्यक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।" उन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. अंशुमान मिश्रा, मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफैल खान सहित मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

परिणाम इस प्रकार रहे- शास्त्रीय गायन (एकल) प्रथम – दिशा मुखर्जी,द्वितीय – आयुष्मान तिवारी तथा तृतीय – सूफी खातून। सुगम संगीत गायन (एकल) में प्रथम – आयुष खरे, द्वितीय – मेघा पांडेय तथा तृतीय – निष्ठा कर्माकर। शास्त्रीय वादन (एकल) में प्रथम – अंकुर नाथ,  द्वितीय – जय विश्वकर्मा तथा तृतीय – प्रियांशु चटर्जी। सुगम वादन (एकल) में प्रथम – एम. ए. अवंतिका, द्वितीय – सराह खान तथा तृतीय – राजवीर चौहान।

कार्यक्रम का संचालन धीरज सोनी ने किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news