‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 फरवरी। कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव को लेकर एक चुनाव अधिकारी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के निर्वाचन अभिकर्ता चंद्रहास नायक ने लिखित शिकायत देते हुए स्ट्रांग रूम में कस्टमाइजेशन प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराने और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक के प्रतिनिधि चंद्रहास नायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी एआर कुरुवंशी को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में कस्टमाइजेशन का कार्य चल रहा था, जहां उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उनका कहना है कि जब वे ईवीएम रखे कमरा नंबर 4 में पहुंचे तो वहां एक कंप्यूटर पर ऑनलाइन कार्य होते देखा। जब कार्यकर्ता ने ऑपरेटर से जानकारी मांगी तो उसे अपमानजनक तरीके से जवाब दिया गया।
आरोप है कि जब इस मामले की शिकायत सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) देवांगन से की गई, तो उन्होंने उल्टा कार्यकर्ता से ही अभद्रता की। यहां तक कि उसका मोबाइल छीन लिया और उसे जबरदस्ती कमरे से बाहर निकाल दिया। कांग्रेस का दावा है कि एआरओ ने कार्यकर्ता को जेल भेजने की धमकी दी और पुलिस की मदद से उसे बाहर कर दिया।
कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि स्ट्रांग रूम में चुनावी प्रक्रिया से इतर अन्य विभागों के ऑनलाइन कार्य क्यों किए जा रहे हैं? उनका कहना है कि सभी छह कमरों में दो-दो कंप्यूटर रखे गए हैं, जिनमें से एक में टाइपिंग और दूसरे में ऑनलाइन कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है।
निर्वाचन अभिकर्ता चंद्रहास नायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि कस्टमाइजेशन कार्य की वीडियोग्राफी कराई जाए और यह स्पष्ट किया जाए कि स्ट्रांग रूम में लगे कंप्यूटरों का उपयोग किस उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ ही, उनके कार्यकर्ता के साथ किए गए दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।