ताजा खबर

दिल्ली में बीजेपी को 27 साल बाद मिला बहुमत
09-Feb-2025 9:11 AM
दिल्ली में बीजेपी को 27 साल बाद मिला बहुमत

दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद बहुमत मिल गया है.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है 

दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है.

वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है और वह एक सीटों पर आगे चल रही है.

1998, 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दिल्ली में बहुमत मिला और वह सरकार बनाने में कामयाब रही.

2013 में किसी भी दल को दिल्ली में बहुमत नहीं मिला, लेकिन आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन के साथ सरकार बनाई. हालांकि यह सरकार 49 दिन ही चल पाई.

2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की. 2020 में भी आम आदमी पार्टी 70 में से 62 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट