अंतरराष्ट्रीय

हमास तीन और बंधकों को करेगा रिहा, नाम जारी किए
08-Feb-2025 8:39 AM
हमास तीन और बंधकों को करेगा रिहा, नाम जारी किए

हमास इसराइल के साथ हुए युद्धविराम समझौते के तहत तीन बंधकों को शनिवार को छोड़ेगा. इसके बदले इसराइल फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

हमास ने तीनों के नाम जारी किए हैं और ये तीनों पुरुष हैं. इनके नाम ओहद बेन अमी, एली शाराबी और ओर लेवी हैं.

19 जनवरी से शुरू हुए युद्धविराम के बाद से हमास ने 18 बंधकों को रिहा किया है. वहीं इसराइल ने इसके बदले अभी तक 383 कैदियों को रिहा किया है.

हमास ने कहा है कि अन्य 183 कैदियों को इसराइल शनिवार को छोड़ेगा.

युद्धविराम समझौते के पहले चरण के तहत 33 बंधकों और 1900 कैदियों को रिहा किया जाना है. इसराइल का कहना है कि 33 बंधकों में से आठ की मौत हो चुकी है.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news