मनोरंजन

'ऊप्स! अब क्या'? ट्रेलर में तीन पीढ़ियों की महिलाओं के प्यार की झलक दिखाई गई
07-Feb-2025 3:11 PM
'ऊप्स! अब क्या'? ट्रेलर में तीन पीढ़ियों की महिलाओं के प्यार की झलक दिखाई गई

मुंबई, 7 फरवरी । डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाले आगामी शो 'ऊप्स! अब क्या?' के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें तीन पीढ़ियों की महिलाओं के जीवन की झलक दिखाई गई है, जिसमें वे प्यार की जटिलताओं से जूझती हैं। आने वाली सीरीज प्यार के अपने-अपने सफर में हर पीढ़ी के सामने आने वाली चुनौतियों, भावनाओं और अनुभवों को दिखाने का प्रयास किया गया है। शो में श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अभय महाजन, अपरा मेहता और एमी ऐला हैं। ट्रेलर में तीन पीढ़ियों की महिलाओं के बीच होने वाले मजेदार और दिल को छू लेने वाले ड्रामा की झलक दिखाई गई है।

इन महिलाओं को प्यार, परंपरा और आधुनिक जीवन के बीच संतुलन बनाने की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। शो के बारे में बात करते हुए श्वेता बसु ने कहा, "जिस क्षण मैंने 'ऊप्स! अब क्या?' की स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे पता था कि यह एक पागलपन भरा सफर होने वाला है। मेरे किरदार की जिंदगी कुछ ही सेकंड में पूरी तरह से व्यवस्थित से पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाती है, और इसे बहुत ही हास्य और दिल से दिखाया गया है। यह प्यार, हंसी और पागलपन के बीच खुद को खोजने की कहानी है। मुझे पता है कि दर्शकों को इसे देखने में और भी मजा आएगा। तो अपने कैलेंडर पर रिलीज की तारीख को चिन्हित कर लें।" जावेद जाफरी ने कहा, "मुझे ऊप्स! अब क्या? में जो बात पसंद आई, वह यह है कि यह जीवन की बेतुकी बातों से दूर नहीं भागती। हास्य तीखा है, भावनाएं वास्तविक हैं, और किरदार भरोसेमंद हैं।

ट्रेलर दिखाता है कि जीवन कितना अप्रत्याशित और मजेदार हो सकता है। यह एक ऐसी कहानी है जो परिवार, प्यार और रिश्तों के साथ-साथ हंसी के बारे में भी है। यह काफी धमाकेदार होने वाली है!" सोनाली कुलकर्णी ने कहा, "जब जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, तो कभी-कभी केवल हंसना ही एकमात्र काम होता है- और यही बात 'ऊप्स! अब क्या?' के बारे में है। अपनी बेटी की पागलपन भरी यात्रा का समर्थन करते हुए खुद की चुनौतियों का सामना करने वाली आधुनिक मां की भूमिका निभाना वाकई एक अविश्वसनीय अनुभव था।" “ऊप्स! अब क्या?” का निर्देशन प्रेम मिस्त्री और देबात्मा मंडल ने किया है और डाइस मीडिया ने इस शो का निर्माण किया है। यह शो 20 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news