कारोबार

कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अथक परिश्रम से छत्तीसगढ़ का नाम प्रमुखता से लिया जाता है-बोरा
07-Feb-2025 2:02 PM
कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अथक परिश्रम से छत्तीसगढ़ का नाम प्रमुखता से लिया जाता है-बोरा

नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन

रायपुर, 7 फरवरी । एनपीएल विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन में संचालनालय, मंत्रालय, निगम, बोर्ड और आयोग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के आयोजकों ने इंद्रावती भवन स्थित ऑडिटोरियम में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर विजेताओं का सम्मान किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोनमणि बोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अन्य राज्यों की तुलना में काफी प्रगति की है। प्रदेश के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अथक परिश्रम के कारण ही आज देश में विकास के क्रम में प्रदेश का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आयोजकों की सराहना की।

मुख्य अतिथि ने इंद्रावती भवन में जिम और लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए शासन स्तर पर पूरी ताकत से प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने एनपीएल आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियों को मानसिक तनाव से निजात दिलाने के लिए इस तरह के आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में फेडरेशन के माध्यम से कराने की घोषणा भी की।

प्रदेश की तरक्की में कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने विभागों में सीमित संसाधनों के बावजूद दिन-रात परिश्रम करते हुए छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विशेष अतिथि जय कुमार साहू ने विगत 10 वर्षों से किए जा रहे आयोजन के संबंध में कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवा रायपुर स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच प्रदान करना।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news