मनोरंजन

सिंगर अरमान मलिक ने पत्नी आशना श्रॉफ के साथ बिताए 'पहला नशा' पल को याद किया
07-Feb-2025 1:35 PM
सिंगर अरमान मलिक ने पत्नी आशना श्रॉफ के साथ बिताए 'पहला नशा' पल को याद किया

मुंबई, 7 फरवरी । दिसंबर 2024 में शादी के बंधन में बंधे गायक अरमान मलिक मानते हैं कि वे काफी रोमांटिक हैं और उनका 'पहला नशा' पल पत्नी आशना श्रॉफ से जुड़ा हुआ है। आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में मलिक ने बताया, "मैं दिल से रोमांटिक हूं, इसलिए मेरे पास ऐसे कई पल हैं। लेकिन अगर मुझे एक चुनना हो, तो मैं कहूंगा कि मेरा पहला नशा पल मेरी पत्नी आशना के साथ था। 2017 में जब हम पहली बार डेट पर गए थे, तो मुझे वाकई दिल को छू लेने वाला रोमांच महसूस हुआ था। किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होने का एहसास जिसे आप वाकई प्यार करते हैं और जिसके बारे में और जानना चाहते हैं - यह एक खास अनुभव है।" अरमान और आशना कथित तौर पर 2019 से डेटिंग कर रहे थे। इस जोड़े ने 28 दिसंबर, 2024 को एक निजी समारोह में शादी की।

अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "तू ही मेरा घर।" अरमान ने अपने लेटेस्ट सिंगल "पहला नशा 2.0" के बारे में भी बात की और कहा, "हमने इस वर्जन को बेहद प्यार और समर्पण के साथ बनाया है। ऐसे आइकॉनिक और महान गीत को फिर से बनाने में हमेशा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है।” एक प्रतिष्ठित गीत को फिर से बनाने का जोखिम उठाने के बारे में बात करते हुए, गायक ने कहा, “मुझे लगता है कि आज की पीढ़ी, खासकर युवा, वास्तव में इस गीत से जुड़ सकते हैं। यह उन लोगों के बीच की खाई को भरता है जिन्होंने मूल को संजोया है और जो इसे पहली बार सुन रहे हैं। सच कहूं तो, कई रीमेक काफी सफल रहे हैं।

मैं कई ऐसे गानों का हिस्सा रहा हूं, जिन्होंने दर्शकों को खूब पसंद किया है, जैसे 'घर से निकलते ही', 'हेट स्टोरी' से 'तुम्हें अपना बनाने का जुनून' और 'प्यार मांगा है तुम्ही से'। जबकि कुछ ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उतने सफल नहीं हुए हैं।” इस बीच, अरमान मलिक ने हाल ही में हैदराबाद में ग्लोबल म्यूजिक आइकन एड शीरन के संगीत कार्यक्रम की शुरुआत करके सुर्खियां बटोरीं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news