ताजा खबर

तेलगांना के मुख्यमंत्री ने महिला क्रिकेटर त्रिशा को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की
05-Feb-2025 8:01 PM
तेलगांना के मुख्यमंत्री ने महिला क्रिकेटर त्रिशा को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की

हैदराबाद, 5 फरवरी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को उभरती हुई महिला क्रिकेटर गोंगाडी त्रिशा को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की जिन्होंने हाल में कुआलालंपुर में आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।

तेलंगाना के भद्राचलम की रहने वाली त्रिशा ने यहां मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की।

रेड्डी ने त्रिशा के प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी देश के लिए अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने तेलंगाना की अंडर-19 विश्व कप टीम की सदस्य ध्रुति केसरी, अंडर-19 विश्व कप टीम की मुख्य कोच नौशीन अल खादिर और ट्रेनर शालिनी को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की।

त्रिशा अंडर 19 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’ रही थीं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news