रायपुर, 5 फरवरी। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। साइबर पुलिस ने 13 और एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार किए है। इनमें से एक बिलासपुर और दो नवापारा निवासी है । सभी 19 से 30 वर्ष के लड़के हैं।
ये लोग ठगी के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने और उन खातों को ऑपरेट करने में लिप्त रहे हैं। इस अभियान में अब तक कुल 85 गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इन पर धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस के मामले दर्ज किए गए हैं। एक माह पहले म्यूल बैंक अकाउंट धारक/संवर्धक कुल 62,
द्वितीय चरण में 6,
तृतीय चरण में 4 बैंक कर्मी सहित कुल 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पूर्व इन आरोपियों से पूछताछ में मिले तथ्यों और जानकारी पर बुधवार तड़के सुबह एक साथ 10 स्थान पर रेड कर 13 को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी बैंक खातों को खुद ऑपरेट किया करते थे। तथा ठगी की रकम को इधर उधर लेनदेन करते। इसमें इनके द्वारा अत्यधिक मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. अजय सोनी उर्फ अज्जू सोनी 27 वर्ष टिकरापारा, पटेल चौक, हटरी के पास, टिकरापारा।
02. राहुल वर्मा 19 , एकता नगर, गुढ़ियारी, जनता क्वाटर नंबर 436 गुढ़ियारी।
पारूल वर्मा 25 , रावांभांठा, दुर्गा चौक के पास, खमतराई
नीलकंठ साहू 33 शंकराचार्य स्कुल गली, बड़ा अशोक नगर, गुढ़ियारी
05. शुभम शर्मा 25 सी-125, गायत्री नगर, खम्हारडीह।
विरेन्द्र पटेल 28 न्यू साहू पारा खमतराई ।
हरमित सिंह मक्कड़ उर्फ यषमित 24 साकिन सुभाष चौक, बिरगांव,उरला।
राजेष निषाद 30 भारत माता चौक, गुढ़ियारी।रिजवान खान उर्फ रेहान 25 , गुरूकुल नगर के आगे, बृजनगर,टिकरापारा,
साकेत सिंग ठाकुर 23 अवंति विहार सेक्टर 02, टी 44, तेलीबांधा।
विजय टेकचंदानी 35 सरजू बगीचा कोतवाली बिलासपुर
संदीप साहू 21 तर्री नवापारा
.अमित देवांगन 20 वर्ष पता तर्री नवापारा ।