ताजा खबर

कवासी लखमा को अभी जेल में ही रहना होगा, नहीं मिली अग्रिम जमानत
05-Feb-2025 1:24 PM
कवासी लखमा को अभी जेल में ही रहना होगा, नहीं मिली अग्रिम जमानत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 फरवरी ।  कांग्रेस शासन काल में हुए 2100 करोड़ के शराब घोटाले में करीब महीने भर से रायपुर जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को अभी जेल में ही रहना होगा । ईडी की विशेष कोर्ट ने कवासी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। कवासी ने, ईओडब्लू की संभावित गिरफ्तारी से बचने यह याचिका लगाई थी। इस पर सुनवाई मंगलवार को होनी थी। लेकिन कवासी को पेश करने बल उपलब्ध न होने की जेल प्रशासन की सूचना पर सुनवाई आज के लिए आगे बढाई गई। आज भोजनावकाश से पहले ही हुई सुनवाई में कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी। कवासी, पहले दो चरण में ईडी की रिमांड के बाद अब 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news