अफसरों ने दी विदाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी । 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा आज रिटायर हो गए । मंगलवार की शाम पुलिस मुख्यालय ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके आला पुलिस अफसरों से आग्रह किया कि मातहत कर्मचारियों कि सुविधा के लिए काम करें। उन्होंने अफसरों और कर्मचारियों से अपील की की छत्तीसगढ़ में क्यालिटी पुलिसिंग पर फोकस रहें और कार्यशैली ऐसी होना चाहिए कि पुलिस पर आम लोगों का भरोसा बढ़े।
आईपीएस जुनेजा ने उन अफसरों और कर्मचारियों को नमन किया, जो एक इशारे पर दुश्मनों से लड़ने के लिए मोर्चे पर उतर जाते हैं और अदम्य साहस का परिचय देते हैं। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एडीजी प्रदीप गुप्ता, एसआरपी कल्लूरी, अमित कुमार और विवेकानंद ने डीजीपी के तौर पर अशोक जुनेजा के कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया।
जुनेजा ने अपने भावपूर्ण संबोधन में अपने कार्यकाल तथा पहले के पुलिस महानिदेशकों के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख किया। आईपीएस जुनेजा ने विदाई समारोह में मौजूद विदाई समारोह में आईजी अजय यादव, आनंद छाबड़ा, अमरेश मिश्रा, बीएन मीणा, डीआईजी डॉ लालउमेद सिंह, संतोष सिंह, प्रखर पांडे, सुजीत कुमार समेत पुलिस मुख्यालय के सभी अफ़सर उपस्थित थे।