रायपुर, 4 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 23 सी के नायुडु ट्रॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 13 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का छठवा मैच दिनांक 01-04 फरवरी 2025 को सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में जम्मु कष्मीर अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया। जम्मु कष्मीर अंडर 23 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि जम्मु कष्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 39.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 151 रन बनाये। जम्मु कष्मीर की ओर से मुसैफ एजाज ने 53 रन बनाये। उनके अतिरिक्त कामरान इकबाल ने 37 रन बनायें। छत्तीसगढ अंडर 23 टीम की ओर से दिपक यादव ने 6 विकेट तथा देव आदित्य सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ ने अपनी पहली पारी में 92.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से राहुल प्रधान ने 54 रन तथा षाष्वत षारदा ने 43 रन बनाये। जम्मु कष्मीर की ओर से सर्वाषिश सिंह ने 6 विेकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि जम्मु कष्मीर ने अपनी दुसरी पारी में 76.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाये। जम्मु कष्मीर की ओर से मुसैफ एजाज ने 81 रन, अर्नव गुप्ता ने 33 रन तथा जुनैद ने 31 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से दिपक यादव ने 6 विकेट तथा वरुण सिंह भुई ने 2 विकेट प्राप्त किये। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ की ओर से आषीश कुमार डहरीया ने 65 रन तथा प्रथम जाचक ने 33 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ ने मैच 7 विकेट से जीत लिया है।